दीवार पर बना कोरोना टेटू देगा बचाव का संदेश

Monday, May 11, 2020 - 04:12 PM (IST)

बड़सर (अशोक राना) : देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर कोई अहम कदम उठा रहा है। कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन की एसडीएम किरण भड़ाना ने अनूठी पहली की है। एसडीएम ने नादौन सड़कों के हर चौराहे पर कोरोना वायरस की पेंटिंग करवाई है, ताकि इस विश्व व्यापी महामारी के प्रति लोग जागरूक हों। वहीं लोगों द्वारा एसडीएम के इन प्रयासों की जमकर सराहना की जा रही है। एसडीएम ने कहा रोड़ आर्ट के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन में प्रशासन ने अनूठी पहल की है। एसडीएम किरण भडाना ने सडकों और दीवारों पर पेटिंग करवा कर कोरोना माहमारी से बचने के लिए काम किया हैं। हमीरपुर जिला के नादौन में सड़कों के चौराहों के अलावा दीवारों पर कोरोना बचाव के बडे़ बड़े टैटू बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इस पहल की स्थानीय वाशिंदों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। ताकि लोग इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव कर सकें। वहीं नादौन के स्थानीय लोगों तरसेम कपिल और बृज मोहन सोनी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोरोना जागरूकता को फैलाने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए एसडीएम ने बेहतर पहल की है। वहीं एसडीएम किरण भढ़ाना की माने तो कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए रोड़ आर्ट के माध्यम से चौराहों पर पेटिंग करवाई गई है। जिससे कोरोना बीमारी से बचने के लिए संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजारों को पेटिंग के लिए चुना गया है क्योंकि बाजार में ही लोग ज्यादा आते जाते है। इसके साथ ही शहरों व पंचायतों की गलियों में भी पेटिंग करवाई गई है जिससे लोग जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि नादौन में ही लोगों ने 50 लाख रूपये का दान मिला है जिसे लोगों की सेवा के लिए खर्च किया जा रहा है।
 

Edited By

prashant sharma