चम्बा में फिर बढऩे लगा कोरोना, तीन नए मामले आए सामने

Friday, Jun 24, 2022 - 04:42 PM (IST)

चम्बा (नीलम): जिले में पिछले 4 दिनों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इससे अब जिले में कोरोना के 15 एक्टिव केस पहुंच गए हैं। हालांकि कुछ समय पहले चम्बा कोरोना मुक्त हो गया था। उसके बाद एक सप्ताह तक इक्का दुक्का मामले सामने आ रह थे, लेकिन अब फिर से हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आना ङ्क्षचता का विषय बन गया है। शुक्रवार को जिले में तीन नए मामले सामने आए हैं। इसमें कुपाड़ा क्षेत्र का  83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सुनारा क्षेत्र की 47 वर्षीय महिला व लेबर ऑफिस चम्बा का 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।

23 जून को आर.टी.पी.सी.आर. लैब में 8 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 7 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है और एक सैंपल रिजैक्ट हो गया है। इसके अलावा शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 196 सैंपलों को जांचा। इसमें 193  सैंपल नैगेटिव व 3 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, सी.एम.ओ. डा. कपिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। लोग एहतियात बरतें।

 

Content Writer

Kaku Chauhan