डिडवीं स्कूल में 27 विद्यार्थियों सहित 64 के लिए कोरोना सैंपल

Friday, Feb 05, 2021 - 12:03 AM (IST)

टिक्कर डिडवीं (हुकम): बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिडवीं की मिड-डे मील वर्कर की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने और उक्त वर्कर द्वारा 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सोमवार व मंगलवार को खाना परोसने को ध्यान में रखते हुए वीरवार को स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग खंड भोरंज की डा‍ॅ. सपना, डाॅ. भावना, डाॅ. हरवंश कुमार, किशन चंद, अंकुश नेगी, सुभाष कुमार, अशोक कुमार व आशा वर्कर डिडवीं सुनीता की टीम ने 64 लोगों के आरटी-पीसीआर सैंपल लिए, जिनमें 27 स्कूल के बच्चे, 29 अध्यापक और 9 गैर-अध्यापक शामिल रहे। 

जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक घर में रहें बच्चे : प्रधानाचार्या

उधर, स्कूल की प्रधानाचार्या किरण बाला ने बताया कि एहतियात के तौर पर तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को व्हाट्स एप के माध्यम से उनके अभिभावकों की देखरेख में वीरवार को स्कूल बुलाया, जहां उनके कोरोना सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी टैस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक ये बच्चे घर पर ही रहेंगे।

Content Writer

Vijay