कोरोना का खौफ: लाहौल स्पीति किया सील, बिना स्क्रीनिंग किसी को भी प्रवेश नहीं

Friday, Mar 13, 2020 - 04:57 PM (IST)

कुल्लू/शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद सरकार की ओर से एडवायजिरी जारी की गई है। इसी को देखते हुए प्रदेश के जिला लाहोल स्पीति को सील कर दिया गया है। यह बात कहते हुए कृषि मंत्री रामलाल मार्केडेय ने बताया कि लाहोल स्पीति की बाॅर्डर पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि लाहोल स्पीति में आने के चार मार्ग है और चारों ही मार्गों पर इस प्रकार की टीम को तैनात किया गया है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह जम्मू से आता है या नेपाल अथवा चीन से उसकी स्क्रीनिंग अवश्य की जाए। बिना स्क्रीनिंग के लाहोल स्पीति में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी कलेक्टर, एसपी को निर्देश दिए गए हैं। 
 

kirti