राहत : हरोली थाना के पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव

Saturday, May 30, 2020 - 11:09 PM (IST)

हरोली (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम चरण में हरोली थाना के जिन कर्मियों के कोरोना टैस्ट किए गए थे उन सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। गौरतलब है कि पालकवाह स्थित क्वारंटाइन सैंटर में अपनी ड्यूटी निभा रहे पंजावर के कोरोना वारियर्स होमगार्ड के जवान के कोरोना पॉजीटिव आते ही उसकी संपर्क हिस्ट्री का पता करते ही लिस्ट तैयार की गई थी। उसके तहत प्राइमरी व सैकेंडरी संपर्क वाले लोगों को चिन्हित किया गया, जिसमें पुलिस, जलशक्ति, स्वास्थ्य, राजस्व, उसके रिश्तेदार व उसे लिफ्ट देने वालों के नाम शामिल थे। वीरवार को उन लोगों सहित क्वारंटाइन सैंटरों में रह रहे लोगों के टैस्ट किए गए थे। उनमें से जिन पुलिस कर्मियों के टैस्ट हुए थे उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

दूसरे चरण में शनिवार को 47 लोगों को चिन्हित करते हुए टैस्ट करने के लिए बुलाया गया, जिनकी देर शाम तक सैम्पलिंग की गई। गौरतलब है कि हरोली थाना के तहत 30 पुलिस कर्मियों को टैस्ट के लिए चिन्हित किया गया था। बीएमओ हरोली डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि शनिवार को कोरोना टैस्ट करने के लिए 47 लोगों को बुलाया गया जिनकी देर शाम तक प्रक्रिया जारी रही।

Vijay