COVID-19 : अनुराग ठाकुर सहित हिमाचल के 3 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव

Wednesday, Sep 30, 2020 - 10:07 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): राजनेताओं के लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बीच बुधवार को राहत भरी खबर आई। हिमाचल के 3 लोकसभा सांसदों केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और कांगड़ा-चम्बा के सांसद किशन कपूर की कोरोना टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आई है। कुछ दिन पहले सूबे के सभी सांसदों ने नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की थी। इस दौरान मौजूद राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी के मंगलवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सांसदों ने एहतियात के तौर पर बुधवार को कोविड-19 का टैस्ट करवाया।

अनुराग ठाकुर और किशन कपूर ने एम्स में कोरोना टैस्ट करवाया जिसकी शाम को रिपोर्ट नैगेटिव आई। सांसद सुरेश कश्यप ने भी बुधवार सुबह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाऊंट पर कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव आने की जानकारी सांझा की। मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी कोविड-19 का टैस्ट करवाया है। उधर, कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

Vijay