हाईकोर्ट पहुंचा कोरोना, दो दिन के लिए बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 01:20 PM (IST)

शिमला : मंडी के भाजपा नेता शिमला क्या आए उन्होंने न सिर्फ सचिवालय बंद कराया, बल्कि मुख्यमंत्री को भी क्वारंटाइन करा दिया। अब उनके आने का असर हिमालच प्रदेश हाईकोर्ट पर भी पड़ा है और हाईकोर्ट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसर भाजपा नेता एक एडीशनल एडवोकेट जनरल के भी संपर्क में आए थे, उसके बाद वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के चलते एहतियात के तौर पर हाईकोर्ट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। चूंकि एडीशनल एडवोकेट जनरल मंडी जाने से पहले हाईकोर्ट के न्यायाधीश के संपर्क में आए थे। एडीशनल एडवोकेट जनरल इन दिनों अपने गृह नगर मंडी में ही है। उनका वहीं पर टेस्ट हुआ था, जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके चलते ही एहतियात के तौर पर हाईकोर्ट आज यानी शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेगा। इसके बाद रविवार को अवकाश के चलते अब सोमवार को ही हाईकोर्ट कार्य शुरू होगा। जाहिर है इससे पहले मंडी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए बीजेपी नेता के संपर्क में आने से सीएम आफिस के उप सचिव भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते सीएम जयराम ठाकुर सहित शिमला से मंडी तक कई अधिकारी सेल्फ क्वांरटाइन चल रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News