सीएम कार्यालय पहुंचा कोरोना, डिप्टी सेकेटरी पॉजिटिव, सीएम सेल्फ क्वारंटाइन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 04:44 PM (IST)

शिमला : हिमालच प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना का कहर अब मुख्यमंत्री कार्यालय पर बरपा है। मुख्यमंत्री के डिप्टी सेकेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी सेकेटरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उक्त अधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यालय से घर के लिए रवाना हो गए हैं। अब संभावना बताई जा रही है कि शाम तक मुख्यमंत्री का भी कोविड टेस्ट लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने स्वयं को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। जानकारी मिल रही है कि पूर्व में एक भाजपा प्रवक्ता पॉजिटिव आए थे वे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मुख्यमंत्री के आवास और कार्यालय पर भी गए थे। इन्होंने सीएम से मुलाकात भी की थी। यह वहीं प्रवक्ता है जो आज सुबह ही मंडी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब सीएम के संपर्क के सभी लोगों का भी टेस्ट लिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News