कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति ने अस्पताल में किया हंगामा

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:32 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): उपमंडल अस्पताल कांगड़ा के अंतर्गत एक व्यक्ति जोकि रैपिड टैस्ट में पॉजिटिव पाया गया लेकिन जब उसने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में दोबारा टैस्ट करवाया तो उसे नैगेटिव बताया गया। उस व्यक्ति ने टांडा से आने के बाद कांगड़ा उपमंडल के डॉक्टरों व स्टाफ के साथ हंगामा किया कि उसे पॉजिटिव कैसे बताया गया। इस हंगामे की सूचना अस्पताल प्रशासन ने एसडीएम कांगड़ा व पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद उस व्यक्ति ने माफी मांगी और अपनी गलती को स्वीकार किया।

वहींं बीएमओ तियारा डॉ. संजय भारद्वाज ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक जगह पॉजिटिव आता है तो वह पॉजिटिव ही माना जाता है और उसे दूसरी जगह टैस्ट नहीं करवाना होता है। स्वास्थ्य विभाग अपना कार्य पूरा जोर लगाकर कर रहा है। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के काम में बाधा उत्पन्न करता है या दुव्र्यवहार करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आर्थिक दंड अथवा कारावास या दोनों का प्रावधान है। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है कि कृपया इस कोविड महामारी के दौरान सरकार का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि कांगड़ा उपमंडल अस्पताल में एक पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News