पूर्व एमएलए राकेश कालिया की पत्नी, बेटी, कुक व ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव

Sunday, Jan 31, 2021 - 09:27 PM (IST)

गगरेट (बृज): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व विधायक राकेश कालिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी, बेटी, कुक व ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राकेश कालिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इनके भी सैंपल जांच के लिए टांडा मैडीकल कालेज भेजे थे और इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। हल्के बुखार की शिकायत के बाद जब पूर्व विधायक राकेश कालिया का कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटीजन टैस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मधुमेह व उच्च रक्तचाप के चलते पूर्व विधायक राकेश कालिया एहतियात के तौर पर डाक्टरों की निगरानी में रहने के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल हुए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके पारिवारिक सदस्यों व उनके स्टाफ के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल जांच को भेजे थे। इनमें से उनकी पत्नी, बेटी, कुक व ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ड्

राइवर मधुमेह का रोगी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें डैडिकेटिड कोरोना अस्पताल हरोली में निगरानी में रखा गया है जबकि उनके कुक को खड्ड के कोविड केयर सैंटर में रखा गया है। राकेश कालिया की पत्नी व बेटी को घर में ही आइसोलेट किया गया है। हालांकि हाल ही में जिला ऊना में कोरोना की गति थोड़ी धीमी पड़ी थी लेकिन अब फिर से कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। गत दिवस ही चिंतपूर्णी क्षेत्र के एक व्यक्ति की कोरोना के चलते टांडा मैडीकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि लक्षण दिखने पर लोग स्वयं आगे आकर कोरोना टैस्ट करवाएं ताकि कोरोना पॉजिटिव लोगों का सही उपचार हो सके।

Vijay