कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ट्रामा सैंटर पहुंची महिला स्वास्थ्य कर्मी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 09:42 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार की सुबह क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंच गई। उक्त महिला कर्मी का कहना था कि जो रिपोर्ट उन्हें दी गई है, वह गलत है। इसलिए वह दोबारा सैंपल देने आई है, जिसके बाद वहां हड़कंप मंच गया। आनन-फानन में ट्रामा सैंटर को खाली करवाया गया और पूरे अस्पताल सहित ट्रामा सैंटर में सैनीटाइजेशन का कार्य करवाया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए आए लोगों भी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर 3 बजे के बाद कोरोना सैंपल देने आए लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं कुछ लोगों ने इसकी शिकायत सीएम हैल्पलाइन पर कर दी है। उधर, अस्पताल के एमएस नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि अस्पताल की एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में आई थी। उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया है। मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News