मोहाली से ऊना लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव, हिमाचल में 75 पहुंचा आंकड़ा

Friday, May 15, 2020 - 06:49 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी ऊना जिला का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 27 वर्षीय यह व्यक्ति हराेली गांव का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति महाराष्ट्र से मोहाली व उसके बाद 12 मई काे ऊना आया था। रैड जोन से आने के कारण इसे पालकवाह क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया था, जहां पर इसका सैंपल पॉजीटिव आया है। इसके साथ ही जिला ऊना में कोरोना के कुल 18 मामले हो गए हैं तथा एक्टिव केस 2 हो गए हैं।

ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित को ऊना के हरोली कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें बीते दिन सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर व हमीरपुर से कोरोना के 7 मामले सामने आए थे। ऊना का मामला सामने आने के साथ हिमाचल में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 75 पहुंच गया है।

Vijay