सचिवालय में कोरोना की दहशत, कर्मचारियों ने की 3 दिन सील करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 11:59 AM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश सचिवालय में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक हो गयी है जिससे कर्मचारियों में खासी दहशत का माहौल है। मुख्यमंत्री कार्यालय की बी शाखा का कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है और 27 जुलाई तक कर्मचारी कार्यालय आता रहा है जिससे सचिवालय कर्मचारी खासे गुस्से में आ गए हैं। सचिवालय कर्मचारी संघ ने आज सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सचिवालय ओल्ड बिल्डिंग को 3 दिन के लिए सील करने की मांग की है क्योंकि जिस भवन में कोरोना पॉजिटिव मामला आता है उसे प्रोटोकॉल के हिसाब से भवन और कार्यालय को सील किया जाता है। लेकिन सचिवालय में ऐसा नहीं हो रहा है, जिससे कर्मचारी सरकार के खिलाफ हो गए हैं। सचिवालय कर्मचारियों ने सरकार को चेताया है कि अगर तुरंत प्रशासन ने कर्मचारियों की मांग पर गौर नहीं किया तो कर्मचारी और उग्र हो जाएंगे। 

सचिवालय में कर्मचारी पॉजिटिव आने के 12 घंटे बाद भी सचिवालय को सेनेटाइज न करने पर भी कर्मचारियों ने हैरानी जताई है। साथ ही कर्मचारी के कांटेक्ट में आये लोगों को भी जिला स्वास्थ्य प्रशासन अभी तक ट्रेस नहीं कर पाया है और न ही कर्मचारियों की सैंपलिंग सही से हो रही है। सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा है कि सरकार ने कैबिनेट में मसले को उठाने की बात कही है जिसके निर्णय का वे इंतजार करेंगे और उसके बाद आगामी रणनीति तैयार करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News