सूही माता मेले पर Corona की मार, Curfew के बीच हुई रस्म अदायगी

Friday, Apr 10, 2020 - 04:32 PM (IST)

 

चंबा(विपुल महेन्द्रू): हर वर्ष इस मेले को तीन दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जिला चम्बा में कर्फ्यू लगा है, जिसके कारण यह मेला केवल रस्म अदायगी तक ही सीमित रहा। सूही माता मेला चम्बा शहर की प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनयना के बलिदान की याद में मनाया जाता है। रानी सुनयना ने मलूणा में समाधि लेने से पहले अंतिम बार जिस स्थल से बैठकर शहर को निहारा था, उसी स्थल पर मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले से जनपद के लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। बुद्धिजीवियों के अनुसार यह पहला मौका रहा जब रानी के बलिदान की याद में मनाए जाने वाले मेले में कोई चहल पहल देखने को नही मिली है।

kirti