हिमाचल से पंजाब जाने पर कोरोना जांच जरूरी

Thursday, Dec 09, 2021 - 11:05 AM (IST)

पठानकोट (कंवल) : दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस पंजाब के साथ वाले राज्यों में दस्तक मिलने से पंजाब सरकार पूरी तरह चौकस दिखाई देने लगी है। इसी को लेकर पठानकोट जो दो राज्यों हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर के बिल्कुल साथ जुड़ा होने कारण स्वास्थ्य विभाग कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। एक तरफ पुलिस सुरक्षा ने अपने कड़े प्रबंध करके दूसरे राज्यों से आने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष नाकाबंदी कर रखी है। अब ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी बाहरी राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच के लिए विशेष कैम्प राज्य की सीमाओं पर लगा दिए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार हिमाचल प्रदेश से पंजाब आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। पठानकोट-चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा से सटे दुनेरा स्थित जांच नाके पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी चंचल सिंह ने बताया कि इस कैम्प में सुबह ही 50 से अधिक लोगों जो हिमाचल प्रदेश से पंजाब आ रहे थे की कोरोना जांच की जा चुकी थी जो अभी तक लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि आदेशनुसार बिना कोरोना जांच किए बाहरी राज्य के किसी को भी नहीं आगे जाने दिया जा रहा हैए कोरोना टेस्ट को मुकम्मल यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक जितने भी लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं सभी नैगेटिव ही पाए गए हैं।
 

Content Writer

prashant sharma