सोलन में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों की संख्या 5000 पार

Tuesday, Dec 01, 2020 - 06:15 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): जिला सोलन में पिछले 10 दिनों में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि शिमला, मंडी व कांगड़ा की तरह जिला सोलन में 100 या इससे अधिक मामले नहीं आ रहे हैं लेकिन 50 से अधिक मामले लगातार आ रहे हैं। जिला में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के 674 मामले आए हैं। इस तरह से जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,074 हो गई है। कोरोना ने जिला के पहाड़ी क्षेत्र में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना के 119 मामले आए हैं जबकि सोलन में ही अब तक 293 मामले आ चुके हैं। अर्की में भी 119 मामले आए हैं। बीबीएन में कम सैंपलिंग को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिला में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला में 21 नवम्बर को 62 पॉजिटिव थे। सोलन में 14, बद्दी में 9, नालागढ़ में 3, परवाणु में 3, एमएमयू में 6 व अर्की में 27 मामले सामने आए थे।  22 नवम्बर को जिला में 61 मामले आए जिनमें सोलन में 32, बद्दी में 4, नालागढ़ में 4, परवाणु में 3, एमएमयू में 12, अर्की में 2 व धर्मपुर में 4 मामले आए थे। 23 नवम्बर को 94 पॉजिटिव आए थे जिनमें सोलन में 49, बद्दी में 17, नालागढ़ में 3, परवाणु में 4, एमएमयू में 5, अर्की में 8, कंडाघाट में 4, धर्मपुर 2 व वाकनाघाट में 2 मामले सामने आए थे। 24 नवम्बर को 35 पॉजिटिव आए थे जिनमें सोलन में 20, परवाणु में 1, एमएमयू में 1, अर्की में 1, कंडाघाट में 4 व सायरी में 7 मामले आए थे।

25 नवम्बर को जिला में 81 पॉजिटिव आए थे जिनमें सोलन में 32, बद्दी में 18, नालागढ़ में 4, परवाणु में 5, एमएमयू में 0, अर्की में 18, रामशहर 3 व सायरी में एक मामला आया। 26 नवम्बर को जिला में 72 पॉजीटिव आए जिनमें सोलन में 27, बद्दी में 6, नालागढ़ 0, परवाणु 4, एमएमयूमें  5, अर्की 16, कंडाघाट में एक, रामशहर में 6, धर्मपुर में 2, वाकनाघाट में 1, सुबाथू में 2 व सायरी में 2 मामले आए थे। 27 नवम्बर को जिला में 56 पॉजिटिव आए जिनमें सोलन में 18, बद्दी में 2, नालागढ़ में 2, परवाणु में 3, एमएमयू में 1, अर्की में 21, कंडाघाट में 6, कसौली में 1 व सायरी में कोरोना संक्रमण के 2 मामले थे।

28 नवम्बर को जिला में 93 मामले आए जिनमें सोलन में 32, बद्दी में 22, नालागढ़ में 6, परवाणु में 1, एमएमयू में 3, अर्की में 21, कंडाघाट में 1, धर्मपुर में 1, कसौली में 3 व चंडी में एक मामला था।  29 नवम्बर को जिला में 66 मामले आए जिनमें सोलन में 23, बद्दी में 9, नालागढ़ में 11, परवाणु में 3, एमएमयू में 2, अर्की में 14, रामशहर में 3 व कसौली में 1 मामला था। 30 नवम्बर को 53 पॉजिटिव आए जिनमें सोलन में 27, बद्दी में 4, नालागढ़ में एक, परवाणु 3, एमएमयू 3, अर्की 6, रामशहर 7 व कसौली में 2 मामले थे।  जिला में पिछले 10 दिनों में करीब 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि  पिछले कुछ समय से सैंपलिंग बढ़ गई है। जिला में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले आ रहे हैं। इसलिए लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। घर से मास्क लगाकर बाहर निकलें, सामाजिक दूरी का पालन करें और साबुन से हाथ लगातार धोते रहें।

Vijay