कोरोना संक्रमित महिला ने दिया 2 स्वस्थ बच्चों को जन्म

Thursday, Oct 22, 2020 - 10:40 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला में ऊना से रैफर की गई कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सफल प्रसव धर्मशाला अस्पताल की टीम ने करवाया है। महिला ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया है तथा जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। महिला के गर्भ में दो बच्चों के होने के चलते ऊना से उसे धर्मशाला के लिए रैफर किया गया था। जिसके चलते धर्मशाला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. पंकज हीर, एनेसथिसिया स्पेशलिस्ट डा. विवेक चौधरी तथा बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डा. आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सफल आप्रेशन किया। चिकित्सकों के साथ इस आप्रेशन के लिए ओटीए अनूप, स्टाफ नर्स सपना, किरन सहित रानी तथा सुनीता ने भी सहयोग दिया।

गौरतलब है कि 3 जिलों कांगड़ा, चंबा तथा ऊना के कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला में व्यवस्था की गई है। इसके तहत अभी तक धर्मशाला स्टाफ ने 3 सिजेरियन तथा 4 नॉर्मल प्रसव कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के सफल प्रसव करवाए हैं। उधर, एसएमओ धर्मशाला डा. अजय दत्ता ने बताया कि धर्मशाला अस्पताल में ऊना से रैफर की गई गर्भवती महिला की सफल सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई है। महिला ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया है तथा जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।

Jinesh Kumar