गरोला में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, एक हफ्ते से पेट दर्द व सांस लेने में थी तकलीफ

Thursday, Jul 14, 2022 - 04:34 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यह वायरस फिर से जानलेवा साबित होने लगा है। जिले में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है। महिला ने कोविड अस्पताल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 175 पहुंच गया है। गरोला क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला करीब एक हफ्ते से बीमार थी। उसे सांस लेने में तकलीफ, पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत थी। उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा लाया गया। यहां आपातकाली कक्ष में इलाज शुरू हुआ। महिला ने कोविड के टीके की दोनों खुराकें ली थीं।

अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैसिं्टग किट के माध्यम से महिला की जांच की गई। इसमें वह कोरोना संक्रमित पाई गई। उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया और एन.आर.एम. पर रखा गया। महिला बुखार से पीड़ित थी।  दोपहर बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
सी.एम.ओ. डा. कपिल शर्मा ने बताया कि कोरोना से महिला की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। लोक मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ में जाने से बचें।

 

Content Writer

Kaku Chauhan