सुनहारा में कोरोना संक्रमित मतदाता ने डाक मत पत्र से घर से किया मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 01:17 PM (IST)

फतेहपुर (ब्यूरो): फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के 66-बडिय़ाली पोलिंग बूथ के तहत सुनहारा गांव के 83 वषी्रय कोरोना संक्रमित मतदाता ने डाक मत पत्र से अपने घर से पूरी गोपनीयता के साथ मतदान किया। इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर अंकुश शर्मा, डा. गौरव, माइक्रो ऑब्जर्वर, पोलिंग ऑफिसर, सुरक्षा कर्मी तथा कैमरामैन उपस्थित रहे। इस दौरान पीपी किट तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करवाया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर अंकुश शर्मा ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार पहली बार 80 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग, दिव्यांगजनों तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डाक मत पत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 371 मतदाताओं जिसमें से 264 बुजुर्ग तथा 107 दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मत पत्र से वोट ड़ालने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि इसमें 362 लोगों ने डाक मत पत्र से अपने मत का प्रयोग किया है। प्रशासन के इस प्रयास से बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों में मतदान में भाग लेने के साथ निष्पक्ष एवम स्वतंत्र चुनाव के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News