कोविड केयर सेंटर नौणी से कोरोना संक्रमित व्यक्ति भागा, पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 03:39 PM (IST)

सोलन (पाल) : कोविड केयर सेंटर नौणी से एक कोराना संक्रमित व्यक्ति खिड़की तोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए और शहर के साथ-साथ नौणी व इसके आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पकडने के लिए चार टीमों को गठन किया। पुलिस को थोड़ी देर में ही उसे पकडने में कामयाबी मिल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे घर के पास ही पकड़ लिया। अब सवाल पैदा हो रहा है कि वह 15 किलोमीटर दूर स्थित नौणी से सोलन तक कैसे पहुंचा। पुलिस इसको लेकर पूछताछ कर रही है। यदि बस या फिर किसी अन्य वाहन में लिफ्ट लेकर सोलन पहुंचा होगा तो इससे चिंताएं और बढ़ गई है। 

यहां पर विदित रहे है कि बिहार का रहने वाला यह व्यक्ति सोमवार को ही कोरोना पॉजीटिव आया था। वह सोलन के सूर्याविहार में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह पिछले दिनों ही बिहार से सोलन पहुंचा था और होम क्वारंटाइन था। प्रशासन ने सोमवार रात को ही उसे कोविड केयर सेंटर नौणी में शिफ्ट किया था। मंगलवार दोपहर को मौका देखकर सेंटर की पिछली खिड़की से भागने में कामयाब हो गया। हालांकि सेंटर में स्टाफ के अलावा पुलिस के जवान भी तैनात है लेकिन सेंटर के पुलिस पहरा को धत्ता बताते हुए भागने में कामयाब हो गया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कोविड सेंटर नौणी से भागे कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। उसे कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि इस दौरान किन-किन लोगों के संपर्क में आया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News