चम्बा में कोरोना संक्रमित 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 166 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 08:07 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोरोना वायरस लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। जिले में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति ने कोविड अस्पताल चम्बा में दम तोड़ा। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 66 हो गई है। जिले के कोटी गांव के 43 वर्षीय व्यक्ति को 27 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया। यहां उसे कोविड अस्पताल में दाखिल किया गया था। मंगलवार रात करीब 8 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। व्यक्ति निमोनिया से भी ग्रसित था। उसने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई थी।

वहीं जिले में बुधवार को कोरोना के 166 नए मामले भी सामने आए हैं। इसमें तीन व चार साल के बच्चे भी शामिल हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखे हुए है। हालांकि जिले में 81 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि 3 मई को आरटी-पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजे गए पैंडिंग 55 सैंपल में से 41 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 13 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 4 मई के पैंडिंग 364 सैंपल में से 303 सैंपल नैगेटिव व 52 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 980 सैंपल जांचे गए। जांच के दौरान 879 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 101 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। सीएमओ डॉ. कपिल शर्मा ने कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत व 166 नए मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 5078 मामले सामने आए चुके हैं, जिनमें से 3902 लोग ठीक हुए हैं जबकि 66 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिलें अब 1101 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News