मेडिकल काॅलेज नाहन की 5वीं मंजिल से कूदा कोरोना संक्रमित, हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 09:50 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): मेडिकल काॅलेज नाहन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक रोगी ने आज शाम अचानक 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद रोगी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं व्यक्ति की पत्नी भी कोरोना संक्रमित बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति यहां रामकुंडी में किराए के कमरे में रहता है और एक बैंक में नौकरी करता है। व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद से उसे मेडिकल काॅलेज नाहन में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।

यहां अचानक व्यक्ति ने 5वीं मंजिल से पिछली छलांग लगा दी और वह सड़क पर जा गिरा, जिसके बाद उसे तुरंत मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने आइसोलेशन वार्ड से छलांग क्यों लगाई। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि एक बैंक में कार्यरत व्यक्ति ने मेडिकल काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड से छलांग लगा दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News