चम्बा में कोरोना संक्रमित 63 साल की महिला की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 04:25 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिला में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिले में एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 43 हो गई है। कोटी क्षेत्र के टटू गांव की 63 साल की महिला को मंगलवार को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया। महिला बुखार, खांसी व अन्य बीमारियों से ग्रसित थी। इसके अलावा डायबटीज भी अंनियत्रित हो रही थी। रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से महिला के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके कुछ समय बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने की है। उन्होंने कहा कि महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Related News