जिला में कोरोना संक्रमित 1279 नए मरीज, 897 हुए स्वस्थ

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 08:58 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 1279 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 897 मरीज बीमारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में वीरवार को 15 मरीजों की मौत भी हुई है। जिला में अब तक हुई मौतों की संख्या 581 पहुंच गई है। इसके अलावा जिला में अब तक 32006 मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आ चुके हैं, जिनमें से 19165 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा वर्तमान में 12258 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को जिला में 15 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि चीलगाड़ी धर्मशाला की 90 वर्षीय महिला जो कि जोनल अस्पताल में दाखिल थी, टांडा मेडिकल कालेज में दाखिल नैहरनपुखर की 45 वर्षीय महिला, टी.एम.सी. में उपचाराधीन थलियां के 42 वर्षीय व्यक्ति, त्रिंड नगरोटा बगवां की 64 वर्षीय महिला, पखेर ज्वालामुखी के 71 वर्षीय व्यक्ति, अवेरी बैजनाथ की 70 वर्षीय महिला, द्रमण शाहपुर के 74 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ की 44 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिल्ट्री अस्पताल पठानकोट में दाखिल सुनहेत फतेहपुर की 32 वर्षीय महिला, टी.एम.सी. में दाखिल कुठमां बैदी की 49 वर्षीय महिला तथा राजा का तालाब के 46 वर्षीय व्यक्ति, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल दरघट थुरल की 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सी.एम.ओ. ने बताया कि समलोटी के 72 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें एमरजेंसी में सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां लाया गया था, उनकी मौत हो गई। लरहूं फतेहपुर की 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे नंदरुल के 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

क्वारंटीन पीरियड समाप्त करने पर स्वास्थ्य कर्मियों में रोष
क्वारंटीन पीरियड खत्म करने को लेकर जारी अधिसूचना पर चिकित्सकों में रोष पनप रहा है। चिकित्सकों को कहना है कि कोरोना काल में लगातार चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं और इस समय सरकार के ऐसे निर्णय मानसिक तौर पर चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों पर मानसिक दबाब डाल रहे हैं। नियमों के अनुसार  स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना बीमारी से संक्रमित न हो इसके लिए 10 दिन की डयूटी के बाद 7 दिन के क्वारंटीन का नियम बनाया गया था लेकिन मंगलवार को प्रदेश सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके क्वारंटन पीरियड खत्म करने के निर्देश दिए हैं। इस अधिसूचना के तहत अब सभी स्वास्थ्य कर्मी लगातार सेवाएं देते रहेंगे। रेजिडेंट डॉक्टरर्स ऐसोसिएशन कांगड़ा ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर इस निर्देश को वापस लेने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अंकुर गौतम और सचिव डा. अभिमन्यु पटियाल ने कहा कि पिछले एक वर्ष से सभी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। पी.पी.ई. किट में डयूटी देने के बाद शारीरिक और मानसिक थकान महसूस होती है। कई स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की 2 डोज लगने के बाद भी वह संक्रमित हुए हैं। वहीं सभी स्वास्थ्य कर्मी जो अपने परिवारों के साथ रहते हैं और जिनके परिवार के सदस्यों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है, उनके संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन में बैठे बिना वह बहुत अधिक तनाव महसूस करते हैं और काम में ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसलिए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि क्वारंटीन के पीरियड को खत्म न किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News