चम्बा में कोरोना का कहर, 2 महिलाओं सहित 4 मरीजों की मौत

Sunday, May 23, 2021 - 05:12 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित 4 और लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 महिलाएं व 2 पुरुष शामिल हैं। एक महिला ने हरिगिरी अस्पताल ककीरा जबकि अन्य तीन कोरोना संक्रमितों ने कोविड अस्पताल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 104 हो गई है। सलूणी के अटालू क्षेत्र का 30 वर्षीय व्यक्ति रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 19 मई को उसे कोविड अस्पताल चम्बा लाया गया और रात को करीब 9 बजे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुखरी तहसील के गुवाड़ क्षेत्र की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच की गई, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई और उसे मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया लेकिन उसने रात 8 बजे दम तोड़ दिया।

चम्बा के बरोर क्षेत्र का 36 वर्षीय व्यक्ति रैपिड एंटीजन टेसिं्टग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 15 मई को उसे कोविड अस्पताल चम्बा लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था लेकिन शनिवार को 12 बजकर 36 मिनट पर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। भटियात के घटासनी क्षेत्र की 53 वर्षीय महिला का रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उक्त महिला को 22 मई को गंभीर हालत में हरिगिरी अस्पताल ककीरा लाया गया लेकिन शनिवार रात करीब एक बजे महिला ने दम तोड़ दिया। उक्त महिला ने 23 अप्रैल को कोरोना की पहली डोज ली थी जबकि अन्य तीनों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी। चारों मरीज अन्य बिमारियों से ग्रस्त थे। सीएमओ डॉ. कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके।

Content Writer

prashant sharma