ऑनलाईन ठगी के लिए अब कोरोना को शातिरों ने बनाया हथियार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 10:42 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : ऑनलाईन ठगी के लिए शातिरों ने अब कोरोना को हथियार बनाया है। लोगों से पैसे ठगने के लिए शातिरों द्वारा विभिन्न प्रकार के लिंक भेजे जा रहे हैं। शातिरों के इस नए पैंतरे को देखते हुए कांगड़ा पुलिस एहतियात के तौर पर एडवायजरी भी जारी की है। कांगड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि कोरोना के नाम पर शातिरों द्वारा लिंक भेजे जा रहे हैं। ऐसे लिंक फोन अथवा कंप्यूटर में खोलने पर इससे गुप्त डाटा व बैंकिंग सबंधी जानकारी चोरी की जा रही है। ऐसे में लोगों को आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं कुछ मैसेज चैरिटी के नाम पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें बैंक खाता नंबर आदि बताया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मैसेजों को ओपन करने से बचें तथा चैरिटी के नाम पर फंड डोनेट करना चाहते हैं तो वह संबंधित खाते की पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही पैसे डोनेट करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News