संसारपुर टैरेस में दिखा कोरोना का खौफ, घरों को आ रहे लोगों का लगा तांता

Monday, Mar 23, 2020 - 11:55 AM (IST)

संसारपुर टैरेस (अरविंद) : कोरोना वायरस क्षेत्र में ना फैले उसके लिये कांगडा को लॉकडाउन किया गया है व जिसके बाद आज सुबह संसारपुर टैरेस टोल बैरियर पर लम्बा जाम लग गया । सुबह संसारपुर टैरेस उद्योगों में काम करने वाले सैंकड़ों कर्मचारी व बीबीएमबी में काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा बडी तादात में घरों को जाने वाले लोगों व उद्योगों में सामान लेकर जाने वाले ट्रकों का जमाबडा लग गया ।

वहीं सुबह संसारपुर टैरेस में इतने लोग इकट्ठे होने पर पुलिस को लोगों को भेजने में काफी मशक्कत करनी पडी व इस दौरान धारा 144 का भी उल्लंघन होता दिखा । वहीं वहां मौजुद पुलिस कर्मचारियों ने वहां मौजुद लोगों को समझाया व जो उद्योग बन्द थे उन लोगों को बैरियर से वापिस भेजा गया । वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस इंचार्ज संजीव कुमार व टीम ने ज्यादा भीड होने पर वहां से लोगों को वापिस घर भेजा व सिर्फ फार्मा उद्योगों व एल्कोहल से संबंधित वाहनों व जिला कांगडा वाले कुछ व्यक्तियों को जाने दिया गया । 

कोरोना वायरस के दृष्टिगत कांगड़ा जनपद में लॉक डाउन की घोषणा के पश्चात सड़कों पर प्रशासनिक दस्ते तथा पुलिस दस्ते हर आने जाने वाले की जांच में जुट गए हैं। रविवार को जनता कर्फ्यू के पश्चात सोमवार को बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर दिखे ऐसे में प्रशासनिक अमले ने हर आने जाने वाले से पूछताछ आरंभ की। यद्यपि लॉक डाउन के पश्चात आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकानें तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद पड़े हुए हैं।

सड़कों पर वाहनों तथा लोगों की आवाजाही रविवार की अपेक्षा कहीं अधिक रही जिसके पश्चात पुलिस तथा प्रशासन ने सख्ती अपनानी आरंभ कर दी है। उपमंडल अधिकारी नागरिक धर्मेश ने कहा कि आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगे वहीं सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी उसी सूरत में हो सकेगी जो नियमों के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं।

kirti