कुल्लू में कोरोना विस्फोट, 30 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 07:23 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): कुल्लू में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। एक साथ जिला में 30 मामले आए हैं। इनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं। एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सभी मामलों में से अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस हो गई है। पॉजिटिव मामलों में से ज्यादातर को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है और कुछ को होम आइसोलेट किया गया है। बता दें कि इसमें 5 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें शमशी गांव की महिला सहित 4 लोग व छरेड़ा की एक महिला भी शामिल है। अभी शाम तक पॉजिटिव मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है। जिला कुल्लू में लगातार मामले आने से लोग सहमे हुए हैं। हर रोज कोरोना के मामले आ रहे हैं। प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कुल्लू के सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कुल्लू में 30 मामलों की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News