अब कांगड़ा में वाहनों से नहीं होगा कोरोना महामारी संबंधी संदेश प्रचार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:19 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी संबंधी संदेश प्रचार वाहन हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के तहत प्रचार के लिए जिन चालकों को कर्फ्यू पास जारी किए हैं वे अब अमान्य माने जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि 30 मार्च को जिला की प्रत्येक पंचायत में कोरोना महामारी संबंधित संदेशों के प्रचार के लिए एक वाहन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए थे।

इस संबंध में पिछले पूरे सप्ताह में जिला में कोरोना महामारी से संबंधित सभी संदेशों का विस्तृत प्रचार हो चुका है, ऐसे में 8 अप्रैल रात 8 बजे से सभी खंड विकास अधिकारी, पंचायतों में उपलब्ध करवाए वाहनों को अग्रिम आदेशों तक तुरंत प्रभाव से हटा दें। ऐसे सभी वाहनों को एसडीएम द्वारा जारी किए गए कफ्र्यू पास 8 अप्रैल रात 8 बजे के बाद अमान्य समझे जाएं।

उधर, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि आईईसी का पहला चरण पूरा हो गया है। इसके चलते प्रचार वाहनों को बंद कर दिया गया है, अगर जरूरत पड़ी तो 14 अप्रैल के बाद इस बारे निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News