सिरमौर में एचआरटीसी पर कोरोना महामारी की मार, नही मिल रही सवारियां, घाटे में चल रहा नाहन डिपो

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 03:19 PM (IST)

नाहन (दलीप) : जिला सिरमौर में चलने वाली एचआरटीसी की बसों पर कोरोना की मार पड़ रही है। ग्रामीण रूटों समेत शहरों में दौड़ने वाली एचआरटीसी की बसों में सवारियों का अभाव है जिसके चलते नाहन डिपो को लाखों रुपए का घाटा रोजाना झेलना पड़ रहा है। अब घाटे के चलते दर्जनों रूट एचआरटीसी प्रबंधन बंद करने के मूड में है। जिससे कहीं न कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ सकता हैं। एचआरटीसी के नाहन बस अड्डा इंचार्ज सुखराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते बसों में सवारियां कम ही बैठ रही है अधिकतर रूट खाली चल रहे हैं जिसके चलते बसों में तेल का खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि लाखों रुपए के घाटे के चलते एचआरटीसी इन दिनों नुकसान में है। उच्चाधिकारियों से रूट बंद करने के निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं। आने वाले दिनों में जल्द ही नुकसान में चलने वाले रूटों को बंद कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी की बसों को रोजाना सेनिटाइजेशन करने के पश्चात ही रूटों पर भेजा जाता है। इसके अलावा चालक व परिचालकों को मास्क एवं सैनिटाइज उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा चालक के लिए अलग से केबिन बनाया गया है ताकि बस में किसी भी तरह से संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News