सहकारिता विभाग ने 4 डिफाल्टरों से वसूले 7 लाख

Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:29 AM (IST)

धर्मशाला (नरेश): सहकारिता विभाग के उप पंजीयक कार्यालय ने ए.आर. सर्किल देहरा के तहत 4 डिफाल्टरों से 7 लाख की धनराशि वसूल कर इन मामलों को बंद किया है। यह सभी डिफाल्टर के.सी.सी. बैंक के हैं जिसके ऊपर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उक्त कार्रवाई अमल में लाई। जानकारी के मुताबिक अभी भी 887 डिफाल्टरों के पास विभिन्न सहकारी सभाओं व बैंकों को लगभग 16.74 करोड़ रुपए फंसा हुआ है।

विभाग की इस कार्रवाई से डिफाल्टरों में हड़कंप मच गया है। सहकारिता विभाग के उप पंजीयक कार्यालय के अधिकारी की मानें तो शेष बचे 887 मामलों में भी रिकवरी के लिए समय-समय पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि सहकारी सभाओं की फंसी करोड़ों की धनराशि की रिकवरी हो सके। ए.आर. सर्किल देहरा में 4 मामलों को बंद कर दिया गया है और इन मामलों में 7 लाख रुपए की धनराशि की रिकवरी की गई है। शेष सभी 887 डिफाल्टरों से भी जल्द वसूली का प्रयास किया जाएगा। 
 

Ekta