देहरा नगर पार्षदों द्वारा किए गए उद्घाटनों पर विवादों का साया

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 06:18 PM (IST)

देहरा (जोशी): देहरा नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी व उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार के नेतृत्व में नगर परिषद के सभी पार्षदों द्वारा शहर में निर्मित टाऊन हाल व हनुमान चौक व बस-स्टैंड पर लगाई गई हाई मास्क लाइट जनता को समर्पित किए जाने के साथ ही उस समय विवादों के घेरे में आ गए जब नगर परिषद के अधिकारियों ने हाई मास्क लाइट पर लगी उद्घाटन पट्टिकाओं का हटा दिया। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमार व उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार ने बताया कि 12 लाख की लागत से बने टाऊन हाल को सभी पार्षदों ने संयुक्त तौर पर जनता को समर्पित किया, ताकि शहर के लोगों को सुविधा मिल सके जबकि 9 लाख की लागत से लगाई गई हाई मास्क लाइटों को वर्चुअल माध्यम से जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद अधिकारियों ने हाई मास्क लाइटों पर लगी पट्टिकाओं को हटा दिया है, जिससे पार्षदों में रोष है।

उन्होंने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम नगर परिषद अधिकारियों की सहमति से ही तय किया गया था, लेकिन उद्घाटन से ठीक पहले पता नहीं किसके दबाव में ऐसा किया गया। नगर पार्षदों का कहना है कि वह शहर की जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं ऐसे में उनके साथ ऐसा व्यवहार कदापि उचित नहीं हैं जिसको लेकर वह राज्य सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। उधर नगर परिषद देहरा की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News