बच्चों के रेस्क्यू के चलते व्यापरियों व अधिकारियों के बीच हुई तिखी नोंक झोंक(Video)

Thursday, Nov 15, 2018 - 06:17 PM (IST)

सोलन (नरेश) : बाल मजदूरी पर रोक लगाने के लिए गठित चाइल्ड वेलफेयर टीम ने वीरवार को सोलन के मालरोड स्थित एक मिठाई की दुकान में कार्यरत 2 बाल श्रमिकों को छुड़वाया। टीम की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मंच गया है। यही नहीं कुछ व्यापारियों ने टीम द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध भी किया और जमकर हंगामा किया। टीम ने बच्चों को मजदूरी से छुड़वाकर मेडिकल के लिए भेज दिया है। मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। श्रम कानूनों के तहत जब चाइल्ड वेलफेयर टीम जब बच्चों को रेस्क्यू कर रही थी तो इस दौरान यहां महाव्यापारमंडल के पदाधिकारी भी पहुंच गए। महा व्यापारमंडल के पदाधिकारियों ने टीम की इस कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान अधिकारियों व व्यापारियों के बीच तीखी नोक झोंक हुई।

व्यापारियों का कहना था कि यह बच्चे काम करके अपना व परिवार का पेट पाल रहे हैं। यदि उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा, तो इनके पास भूखे मरने की नौबत आ जाएगी या फिर इन्हें दर-दर भटककर भीख मांगकर गुजारा करना पड़ेगा। इससे तो अच्छा है कि यह काम करके आत्मस मान के साथ परिवार का पालन पोषण करने में सहयोग दें। अधिकारियों का कहना था कि यह उम्र उनके पढ़ाई करने व आगे बढऩे की है और बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है।

kirti