लगातार जारी है लोगों को ठगने का क्रम

Monday, Dec 31, 2018 - 10:45 AM (IST)

पालमपुर : लगातार भोले भाले लोगों को बैंकों से उनके पैसे निकालने का तथा ठगने का क्रम जारी है। आसपास के क्षेत्रों में हर माह ऐसे कई ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जैसा कि सर्व विदित है कि पिन नंबर लेने या फिर बैंक के नाम पर फर्जी कॉल के मामले देखने को मिल रहे हैं जिसमें न केवल क्षेत्र के भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है। पालमपुर के एक स्कूल में बतौर प्रिंसिपल ने बताया कि उसे इस तरह से झांसे में लिया गया कि उसने अपनी जानकारी शेयर कर दी तथा 25 हजार रुपए उसके अकाऊंट से उड़ा लिए गए।

ठगी के मामले रोजाना देखने को मिल रहे

एक अन्य मिस्त्री का काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके अकाऊंट से इसी प्रकार लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए धीरे-धीरे से निकलते रहे तथा पता लगने पर उसने अपना ए.टी.एम. बंद करवाया तब जाकर उसके पैसे बच पाए। इसी प्रकार के कई छोटे मोटे उदाहरण 10 हजार से लेकर लाखों तक के ठगी के मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी हैरानी का मामला यह है कि इस संदर्भ में पुलिस बैंक प्रशासन तथा अन्य कई प्रकार के जागरूकता अभियान के तहत लोगों को इस संदर्भ में जागरूक किया जाता है लेकिन इसके बावजूद लोग किसी न किसी तरह से झांसे में आ जाते हैं तथा नतीजन लोगों को नुक्सान उठाना पड़ता है।
 

kirti