हिमाचल में नाबालिगों के लापता होने का सिलसिला जारी, अब तक इतने हो चुके हैं गायब

Monday, Dec 18, 2017 - 12:43 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में नाबालिगों के लापता होने के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गए हैं। आलम यह है कि चालू वर्ष के शुरूआती 10 माह के अंतर्गत ही राज्य में 18 साल से कम आयु की 121 युवतियों और 75 युवकों के लापता होने के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 158 युवतियों और 64 युवकों को ढूंढने में पुलिस सफल रही है जबकि 26 युवतियों और 11 युवकों की तलाश अब भी जारी है। पहाड़ी प्रदेश में सामने आते ऐसे मामलों ने सभी को चौंका कर रख दिया है। प्रदेश पुलिस विभाग ने इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया है तथा इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हिमाचल पुलिस की रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं। 

कई मामले कई वर्षों से पड़े हैं लंबित 
नाबालिगों के लापता होने के कई मामले ऐसे भी हैं जो बीते कई वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं। कई मामलों को सुलझाने में पुलिस को सफलता न मिलते देख केसों की जांच सी.बी.आई. व सी.आई.डी. को सौंपी गई है। गौर हो कि बहुचर्चित युग अपहरण और मर्डर केस को पुलिस सुलझाने में नाकाम रही थी, जिसके बाद सी.आई.डी. को मामले की जांच सौंपी गई और जांच एजैंसी ने मामले से जुड़े आरोपियों को बेनकाब किया। सूत्रों के अनुसार नाबालिगों के लापता होने से जुड़े अधिकतर मामलों के पीछे पारिवारिक कारण भी मुख्य रूप से उभर कर सामने आए हैं। इसके साथ ही कुछ मामले अपहरण से भी जुड़े पाए गए हंै, ऐसे में पुलिस हर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है ताकि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।

वर्ष 2012 में सामने आए सर्वाधिक मामले
राज्य में वर्ष 2012 के दौरान नाबालिगों के लापता होने के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। उक्त वर्ष में 174 युवतियां और 162 युवकों के लापता होने के मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुए। सूचना के अनुसार वर्ष 2012 के 3 केस अभी भी पैंडिंग पड़े हुए हैं।  

वर्ष 2013 के 2 केस लंबित
वर्ष 2013 के तहत प्रदेश में 18 साल से कम आयु की 105 युवतियां लापता हुईं। इन सभी मामलों को सुलझाने में पुलिस कामयाब रही है। इसके साथ ही उक्त वर्ष में 118 युवक लापता हुए, जिनमें से सूचना के अनुसार 2 युवक अभी भी लापता चल रहे हैं। 

वर्ष 2014 में गायब 5 युवतियां नहीं मिलीं
वर्ष 2014 के तहत प्रदेश में 86 युवतियों के लापता होने के मामले दर्ज हुए। इनमें से  81 को ढूंढऩे में पुलिस सफल रही है जबकि 5 मामलों को सुलझाने में पुलिस अभी सफल नहीं हो पाई है। इसी तरह उक्त वर्ष के दौरान 69 युवक लापता हुए, जिनमें से 65 को पुलिस ने सुलझाया है। 

वर्ष 2015 में लापता 7 युवक की अभी भी तलाश
वर्ष 2015 में लापता हुए 7 युवकों और 5 युवतियों की हिमाचल पुलिस को अभी भी तलाश है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 में 18 साल से कम आयु की 84 युवतियों और 50 युवकों के लापता होने के मामले सामने आए थे।

वर्ष 2016 के 15 मामले लंबित
वर्ष 2016 के दौरान 18 साल से कम आयु की 105 युवतियां और 78 युवकों के लापता होने के मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुए। उक्त मामलों के तहत पुलिस 95 युवतियों और 73 युवकों को ढूंढने में कामयाब रही जबकि 7 मामलों की जांच जारी है।