यहां दूषित पानी बना बच्चों की जान का दुश्मन

Friday, Jan 20, 2017 - 01:12 PM (IST)

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक तरफ तालाब के दूषित पानी से जहां पर स्कूली बच्चों में बीमारियां फैलने का खतरा है वहीं पर दूसरी तरफ इस तालाब में हर समय छोटे-छोटे बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है प्रशासन ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो अध्यापकों और अभिभावकों को मीडिया का सहारा लेना पड़ा । राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला की जहां बच्चों के खेल के मैदान के पास ही ये तालाब बना हुआ हैं जबकि प्राथमिक पाठशाला भी साथ में हैं जब छोटे- छोटे बच्चे खेलते हैं तो अध्यापक और अभिभावकों को बच्चों की चिंता लगी रहती हैं कई बार स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

तालाब के पानी की मेडिकल जांच
हालांकि अध्यापक और अभिभावकों ने इस तालाब के पानी की मेडिकल जांच भी कार्रवाई और मेडिकल जांच के बाद भी तालाब का पानी दूषित निकला और अध्यापक एवं अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस तालाब को बंद किया जाए ताकि बच्चों की जान पर बना हर समय का खतरा समाप्त हो सके और साथ में तालाब बन्द होने से बच्चों का खेल का मैदान भी चोड़ा हो सके।