हिमाचल में अब सस्ता राशन किसी भी डिपो से ले सकेंगे उपभोक्ता,फॉर्टिफाइड आटा भी मिलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 09:53 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में अब सस्ते राशन डिपो उपभोक्ता किसी भी डिपो से राशन ले सकेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर प्रदेश में ई-पोर्टेबिलिटी राशन कार्ड सुविधा शुरू हो गई है। इस सुविधा का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ने सोमवार को छोटा शिमला स्थित सस्ते राशन के डिपो ब्राकहास्ट से किया। इस मौके पर उन्होंने ई-पोर्टेबिलिटी के साथ लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत फॉर्टिफाइड आटा वितरण का भी शुभारंभ किया। इस आटे में फोलिक आयरन, एसिड और विटामिन 12 होगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक बी.पी.एल. और एक ए.पी.एल. राशन उपभोक्ता को स्वयं आटा वितरित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से राशनकार्ड धारक अपनी इच्छानुसार प्रदेश के किसी भी डिपो से राशन ले सकता है और उसे बार-बार सरकारी कार्यालय जाकर डिपो बदलवाने की भी जरूरत नहीं होगी। राशन कार्ड धारक को एक ही उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी। इस मौके पर खाद्य एवं आपुर्ति उपभोक्ता मामले सचिव अमिताभ अवस्थी, हिमाचल प्रदेश राज्य आपुर्ति निगम प्रबंधन निदेशक मानसी सहाय ठाकुर निदेशक खाद्य नागरिक आपुर्ति विभाग आविद हुसैन सिद्धिकी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयराम ठाकुर को ट्वीट करके जन्मदिवस की बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News