BSNL का सिग्नल न होने से उपभोक्ता परेशान

Sunday, Sep 10, 2017 - 05:01 PM (IST)

सुरंगानी : चुराह विधानसभा क्षेत्र में आज भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां बी.एस.एन.एल. विभाग द्वारा कोई भी सुविधाएं नहीं दी गई हैं जिसके चलते दर्जनों पंचायतों के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र की आयल, वणतर, देवीकोठी, तरेला, बैरागढ़ व कल्हेल आदि पंचायतों के लोगों के मोबाइल शोपीस बनकर रह गए हैं। क्षेत्र के बाशिंदों में हरदेव सिंह, इकबाल मोहम्मद, दीन मोहम्मद, रफीक, मौसमदीन, खैरदीन, हैदरअली, रहमतअली, फारूक, हरि सिंह, केवल कुमार, पवन कुमार, बीना देवी, रतो देवी, शिवदेई, चंचलो, सीमा देवी, रीता व पानो देवी आदि का कहना है कि आजादी के इतने वर्षों के पश्चात भी क्षेत्र में संपर्क के नाम पर कोई सुविधा नहीं है। उनका कहना है कि इंटरनैट जैसी सुविधाएं तो दूर की बात एक दूसरे से बात करने तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। लोगों का कहना है कि कई बार सरकार व विभाग के आला नेताओं से इस बारे में गुहार लगा चुके हैं लेकिन सिवाए आश्वासनों के लोगों को कुछ भी नसीब नहीं हुआ है। लोगों ने सरकार व विभाग के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए नैटवर्क का प्रावधान किया जाए ताकि हर वर्ग इन सुविधाओं का लाभ उठा सके।