नलों के हजारों में थमाए बिल देखकर उपभोक्ताओं के उड़े होश

Friday, Sep 20, 2019 - 12:17 PM (IST)

टिक्कर डिडवीं (हुकम): सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग कमर्शियल बेस पर लगे हुए पेयजल आपूर्ति के नलों के उपभोक्ताओं को हजारों में थमाए गए। बिल देखकर उपभोक्ताओं के होश पाख्ता हो गए। जानकारी के अनुसार सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल भोटा के अंतर्गत टिक्कर डिडवीं क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हजारों रुपए की राशि के बिल थमाए जाने से उपभोक्ता बेचैनी अनुभव कर रहे हैं। गौरतलब है कि उक्त विभाग द्वारा वर्ष 2018 में अधिसूचना के तहत कमर्शियल बेस पर लगे नलों पर रेट में वृद्धि की गई थी, उसी के चलते वर्तमान में उपभोक्ताओं को जारी किए गए पेयजल के बिलों में पिछली राशि दर्शाई गई है, जो हजारों रुपए बन गई है। अब उपभोक्ता इस राशि को एकमुश्त देने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। 

उपभोक्ताओं ने विभाग से इस राशि को किश्तों में लेने की मांग की है। उधर, इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता ई. शशिकांत ने बताया कि जारी किए गए बिलों में बढ़े हुए रेट की बकाया राशि डाली गई है। उधर, स्थानीय पंचायत के उपप्रधान सुरजीत सिंह कटोच ने बताया कि ऐसे कुछ उपभोक्ता उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिले तथा इस संबंध में उन्होंने सहायक अभियंता भोटा से संपर्क कर उनसे सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई करने की अपील की है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता ई. शशिकांत ने माना कि उपभोक्ताओं को जारी किए गए पानी के बिल में बढ़े हुए रेट की तर्ज पर पिछली बकाया राशि डाली गई है। फिर भी यदि उपभोक्ता एकमुश्त बिल की अदायगी करने में असहज अनुभव कर रहे हों तो बकाया राशि को किस्तों में अदायगी करने पर विचार किया जा सकता है।
 

Ekta