दबंग उपभोक्ता ने JE सहित 3 कर्मचारियों को बनाया बंधक, जानिए क्या है पूरा मामला

Friday, Dec 15, 2017 - 06:45 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत एक उपभोक्ता ने विद्युत विभाग के जे.ई. सहित 3 कर्मचारियों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से उनको छुड़वाया गया। उक्त विद्युत कर्मचारी बिल अदा न करने पर बिजली का मीटर काटने गए थे। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कर्मचारी जे.ई. अमित कुमार, लाइनमैन प्रकाश व गुरपाल सिंह एक विद्युत उपभोक्ता निवासी बद्रीपुर, जिसका 22,000 रुपए का बिजली बिल बकाया था, उसके घर गए थे। उक्त उपभोक्ता बार-बार नोटिस देने पर भी बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहा था। शुक्रवार को विभाग की टीम जे.ई. की अध्यक्षता में उपभोक्ता के घर मीटर काटने पहुंची थी। 

उपभोक्ता ने मेन गेट पर जड़ दिया ताला 
इस दौरान जब कर्मचारी कार्रवाई कर रहे थे कि तभी उपभोक्ता ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया और कर्मचारी अंदर बंद हो गए। इसके बाद जे.ई. ने एक्सियन पांवटा साहिब को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्युत कर्मचारियों को घर से बाहर निकलवाया। विद्युत विभाग पांवटा साहिब के एक्सियन दर्शन सिंह ने बताया कि जे.ई. अमित कुमार सहित 3 कर्मचारियों को बंधक बनाया गया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रिहा करवाया गया है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।