बिजली का बिल देख उपभोक्‍ता के उड़े होश, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

Saturday, Feb 23, 2019 - 09:57 AM (IST)

बंजार : उपमंडल बंजार के कई गांवों में इन दिनों बिजली के भारी-भरकम बिलों के आने से उपभोक्ताओं के होश उड़ गए हैं। जहां भी देखें वहीं पर बिजली के बिलों की भारी-भरकम राशि आने से लोग परेशान दिख रहे हैं और अपने बिलों को लाकर बिजली विभाग को अपनी समस्या बता रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं में योगराज, नवीन, गौतम राम, केशव राम, लक्ष्मी, हेम राज, सेस राम, दिले राम, राम सिंह, गोपाल दास, राज कुमार, गीता राम, बबलू कुमार, मणिलाल, लीलाधर व आलम चंद आदि बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि एक तो बिजली विभाग ने करीब 6 महीने बाद बिजली का बिल दिया और इतना देरी से बिजली का बिल देना विभाग की गलती है न कि उपभोक्ताओं की।

 

गलती विभाग करे और खमियाजा भुगतें लोग

उपभोक्ताओं ने विभाग की इस करतूत पर एक सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि गलती विभाग करे और उसका खमियाजा गरीब जनता भोगे। उपभोक्ताओं ने यह भी मांग की है कि जिन लोगों के भारी-भरकम बिल आए हैं उसको कम करने का कोई तरीका निकाला जाए। उपभोक्ताओं ने सरकार और विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि एक तो भारी-भरकम बिलों के बारे में ङ्क्षचतन करें तथा बिलों को भरने के लिए करीब 10 दिन की मोहलत मिलनी चाहिए।
 

kirti