10 NHके लिए जल्द तैनात हो सकते हैं कंसल्टैंट

Monday, Jun 18, 2018 - 09:31 AM (IST)

शिमला: प्रदेश के 10 नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए जल्द कंसल्टैंट तैनात किए जा सकते हैं। सरकार ने कंसल्टैंट नियुक्त करने संबंधी फाइल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेज दी है। केंद्र से कंसल्टैंट को हरी झंडी मिलने के बाद इन सड़कों की डी.पी.आर. बनाने का काम शुरू किया जाएगा। कंसल्टैंट को 9 माह के भीतर डी.पी.आर. तैयार करनी होगी। इससे पहले राज्य सरकार 43 सड़कों की डी.पी.आर. बनाने का काम कंसल्टैंट को अवार्ड कर चुकी है। 10 नई सड़कों को केंद्र की मंजूरी के बाद कुल 53 सड़कों की डी.पी.आर. बनाने पर काम शुरू हो जाएगा। केंद्र द्वारा प्रदेश में घोषित 69 नैशनल हाईवे की कुल लंबाई 4311.80 किलोमीटर है। इनमें से 63 सड़कों (4031.10 किलोमीटर) को पी.डब्ल्यू.डी. ने एन.एच. बनाना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं इनकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सूचना के मुताबिक 14 एन.एच. की अलाइनमैंट रिपोर्ट को केंद्र से मंजूरी मिल गई है। इनकी लंबाई 942 किलोमीटर बताई जा रही है।

डी.पी.आर. बनाने से पहले की सभी औपचारिकताएं पूरी 
यानी डी.पी.आर. बनाने से पहले की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अलाइनमैंट रिपोर्ट 114 किलोमीटर लंबे सनौरा-राजगढ़-नौराधार-रोनाहट-जामली, 56 किलोमीटर लंबे सतौन-रेणुका-ददाहू-जमटा दोसड़का, 79.40 किलोमीटर लंबे बरोटीवाला-पट्टा-कुठाड़-अर्की शालाघाट, 90 किलोमीटर लंबे सैंज-देहा-चौपाल-नेरवा, 180 किलोमीटर लंबे शिमला-ढली-तत्तापानी-चुराग-रोहांडा, 57 किलोमीटर लंबे कंडाघाट-साधुपुल-चायल कुफरी, 88 किलोमीटर लंबे धर्मपुर-संधोल-अवाहदेवी, 28.80 किलोमीटर लंबे टिक्करमहाल-भोरंज-तताहर-सरकाघाट, 97.30 किलोमीटर लंबे संतोषगढ़-दौलतपुर-मुबारिकपुर, 22.20 किलोमीटर लंबे अजोली-संतोषगढ़ से स्वान ब्रिज, 42 किलोमीटर लंबे बागछल से घरान साह तलाई, बासी, बल्ह, 22 किलोमीटर लंबे भुलाणा बेरी दरोलन व 50 किलोमीटर लंबे कैंचीमोड़-श्री नयनादेवी-भाखड़ाकी मंजूरी ले गई है।
 

kirti