स्कूटी काे ओवरटेक किया ताे बीच सड़क पर पीट डाला ट्रक चालक, कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 07:49 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना सदर में एक पुलिस कांस्टेबल के विरुद्ध एक ट्रक चालक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला ट्रक चालक सौरभ निवासी ओयल की शिकायत पर दर्ज हुआ है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में सौरभ ने कहा है कि गत दिवस वह अपना ट्रक (एचपी 69-8596) लेकर बिलासपुर की तरफ आ रहा था। सौरभ ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने बैरी में एक पैट्रोल पंप के पास संबंधित कांस्टेबल की स्कूटी से ओवरटेक किया। जैसे ही वह घागस पुल के पास पहुंचा तो उक्त कांस्टेबल ने अपनी स्कूटी ट्रक के आगे खड़ी कर दी। इस दौरान कांस्टेबल ने उससे मारपीट की तथा कहा कि ड्राइविंग कैसे होती है मैं तुझे सिखाता हूं।

ट्रक की चैकिंग की और कपड़े भी फाड़ दिए

शिकायतकर्ता का आरोप है कि संबंधित कांस्टेबल ने उसके ट्रक की चैकिंग की तथा उसके कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं शिकायत मिलने के बाद थाना सदर पुलिस ने कांस्टेबल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323 व 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक चालक का क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल करवा दिया है। उधर, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि संबंधित कांस्टेबल को लाइन बिलासपुर भेज दिया गया है तथा इस मामले की छानबीन की जिम्मेदारी एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा को सौंपी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News