बड़ी सफलता : नाकाबंदी पर गाड़ी से जड़ी-बूटियों की खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 05:51 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी के किहार बाजार में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जड़ी-बूटियों की तस्करी करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना किहार का पुलिस दल जब मुख्य बाजार की तरफ नाकाबंदी पर मौजूद था तो भांदल की तरफ से आ रही एक गाड़ी (एचपी 48ए-4936) को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी में 2 युवक मुकेश कुमार पुत्र चमारू राम निवासी पाल, डाकघर डांड व सुभाष पुत्र रहमान निवासी नवेली डाकघर व जिला कुल्लू सवार थे।

पुलिस दल ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 4 बोरे वन काकड़ू (जड़ी-बूटियों) के पाए गए। उपरोक्त आरोपी जड़ी-बूटियों को ले जाने के लिए कोई भी परमिट पुलिस के समक्ष पेश न कर सके। इसके चलते पुलिस थाना किहार में भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 34 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एसपी डॉ. मोनिका ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News