बड़ी सफलता : नाकाबंदी पर ट्रक से चरस की खेप बरामद, 2 गिरफ्तार

Saturday, Apr 13, 2019 - 08:12 PM (IST)

बंजार: बंजार पुलिस ने 2 व्यक्तियों को 2.135 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी हरियाणा का है और दूसरा मंडी जिला के चच्योट का। आरोपी ट्रक में चरस की खेप लेकर निकलने की फिराक में थे, ऐसे में पुलिस ने जब बंजार में नाकाबंदी के दौरान ट्रक को जांच के लिए रोका तो उसमें चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक

आरोपियों की पहचान अनिल कुमार उर्फ सोनू पुत्र आजाद सिंह निवासी खुबदू गनौर सोनीपत हरियाणा और ओम प्रकाश पुत्र सुर्जन सिंह निवासी दारवा, बारा तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने चरस की खेप किससे खरीदी और इसे कहां लेकर जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

Vijay