कार में ले जा रहा था नशे की खेप, नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा

Tuesday, Apr 02, 2019 - 03:40 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस के विशेष जांच दल (एस.आई.यू.) ने एक नशा तस्कर को आधा किलोग्राम से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एस.आई.यू. के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी अनिल कुमार के नेतृत्व में दल ने सोमवार रात को सदर थाना के नजदीक चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान घागस की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस दल को सामने देख उपरोक्त कार का चालक घबरा गया। कार के दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसैंस मांगने पर कार चालक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

चालक की सीट के नीचे मिली 522 ग्राम चरस

जांच दल ने जब शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो चालक सीट के नीचे एक सफेद रंग का कैरी बैग मिला, जिसमें से 522 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार (32) निवासी गांव बुसारी डा. सरची तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay