नाके पर कार से नशीली दवाइयों की खेप बरामद, एक गिरफ्तार-दूसरा फरार

Saturday, Mar 07, 2020 - 05:22 PM (IST)

दौलतपुर चौक (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पुलिस ने नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मवा कहोलां में नाका लगा रखा था। इसी दौरान गगरेट की तरफ से एक कार आई, जिसमें 2 युवक सवार थे। पुलिस ने जैसे ही गाड़ी को रोका तो उसमें से एक युवक बाहर निकल कर फरार हो गया, जिस पर पुलिस को शक हुआ और जब कार की तलाशी ली तो उसमें 22 टैबलेट ट्रामाडोल हैड्रोक्रोइड बरामद हुईं। जब पुलिस ने गाड़ी के चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही कोई कागजात दिखा पाया।

कांगड़ा जिला का रहने वाला है आरोपी कार चालक

इस पर पुलिस ने नशीली दवाइंयों की अवैध खेप को कब्जे में लेकर आरोपी चालक पियूष ठाकुर पुत्र मनोहर सिंह निवासी वार्ड नंबर-4 रक्कड़, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा को हिरासत में ले लिया जबकि फरार युवक साहिल की भी तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी तरसेम लाल ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 22 के तहत मामला दर्जकर करवाई शुरू कर दी है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

Vijay