बड़ी सफलता:दिल्ली से चिट्टे की खेप लेकर आ रहा बिहारी धरा, बाजार में है लाखों की कीमत(Video)

Friday, Dec 13, 2019 - 01:01 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): बिलासपुर पुलिस को अपने नशा निवारण अभियान में उस समय बड़ी सफलता हासिल लगी जब दिल्ली से चिट्टा माफिया की ओर से डिलीवरी देने आ रहा एक बिहारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बिहार के बेगूसराय के रहने वाले इस बिहारी की तलाशी में 56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में लाखों रुपए कीमत बताई जाती है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक निजी बस को जब चैकिंग के लिए रोका तो उसमें बैठा यह बिहारी युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और बस से भागने की कोशिश करने लगा जिस पर पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी से 56 ग्राम चिट्टा यानी हेरोइन बरामद हुई।

पकड़े गए बिहारी युवक ने बताया कि वह चिट्टे की यह खेप लेकर घुमारवीं के कुठेड़ा में देने जा रहा था जिसके लिए उसे 7 हजार रुपए दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी और इस मामले के दिल्ली में बैठे चिट्टे के सरगना को पकड़ने की तैयारियां में जुट गई है। वहीं, कुठेड़ा में भी चिट्टे के तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बना दी गयी है।
 

kirti