हमीरपुर: टौणीदेवी में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने फूंका पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का पुतला

Friday, Mar 01, 2024 - 05:04 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): टौणीदेवी में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का पूतला फूंका और दल-बदल विरोधी कानून के तहत दोषी पाए जाने पर विधानसभा से बर्खास्त किए गए विधायकों को गद्दार की संज्ञा देते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजेश ठाकुर व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि राजेंद्र राणा ने न केवल कांग्रेस पार्टी से गद्दारी की है अपितु सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से भी धोखा किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को जनता माफ नहीं करेगी।

कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि अब जनता भलीभांति समझ गई है कि राजेंद्र राणा की अपनी महत्वाकांक्षा है, जिसे पूरा करने के लिए वह कभी भी अपना पाला बदल सकते हैं। राजेश ठाकुर ने कहा कि राणा को केवल अपनी व अपने बेटे की फिक्र है, जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर को बड़ी मुश्किल से सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में मुख्यमंत्री मिला है तथा जिले में विकास कार्यों को भी गति मिली है। जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन राजेंद्र राणा ने अपनी टोली के साथ मिलकर अपना ईमान बेचकर सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया जिसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

इस मौके पर सचिन ठाकुर उपप्रधान लग कढियार पंचायत, प्लानिंग कमेटी के सदस्य रितेश ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस महासचिव संतोष ठाकुर, युवा कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डीनेटर सुमित, अशोक कुमार, अजय, कुलदीप चौहान, हरमन सिंह, रमेश, श्याम, अभिषेक, अभिनव सहित अन्य कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay