27 जुलाई को मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए रणनीति बनाएगी कांग्रेस, ये नेता लेंगे बैठक में भाग

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 10:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी 27 जुलाई को रणनीति तैयार करेगी। इसमें पार्टी पर्यवेक्षक एवं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू व गंगूराम मुसाफिर भाग लेंगे। बैठक में इस संसदीय क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी के अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी आगामी उपचुनाव को लेकर सभी क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन कर रही है। इस कड़ी के तहत मंडी संसदीय क्षेत्र में पार्टी की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें चुनावी रणनीति को तैयार किया जाएगा। बैठक के दौरान पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा हो सकती है।

प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने प्रदेश सचिवों व सह सचिवों को जिलावार प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके तहत जिला शिमला ग्रामीण से राजेश शर्मा प्रभारी व प्रकाश चंद महाजन सह प्रभारी, शिमला शहरी से तारा मोहन प्रभारी व अजय शर्मा सहप्रभारी, सोलन से संदीप बत्रा प्रभारी व सत्या चौहान सह प्रभारी, सिरमौर से राजेंद्र शर्मा प्रभारी व आशा गुप्ता सह प्रभारी, ऊना से पुरुषोत्तम प्रकाश प्रभारी व कमल शर्मा सह प्रभारी, कांगड़ा से रविंद्र पाल सिंह प्रभारी व सुंदर बाला सह प्रभारी, चम्बा से विक्रम चौधरी प्रभारी व बीरेंद्र ठाकुर सह प्रभारी, मंडी से कैप्टन दलीप कटोच प्रभारी व त्रिलोक चंद सह प्रभारी, कुल्लू से सुरेंद्र वर्मा प्रभारी व राकेश नेगी सह प्रभारी, लाहौलस्पीति से थरवन पलारसा प्रभारी व राजेश शर्मा सह प्रभारी, किन्नौर से भूमि देव शर्मा प्रभारी व सुनील शर्मा सह प्रभारी, हमीरपुर से सोहराब कालिया प्रभारी व राकेश शर्मा सह प्रभारी तथा बिलासपुर से डॉ. विजय कपिल प्रभारी व सुनीता ठाकुर को सह प्रभारी बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News